इंदिरा आईवीएफ ने कर्नाटक में अपने विस्तार को जारी रखते हुए शिवमोग्गा में नई फर्टिलिटी क्लिनिक की शुरुआत की

  • 22-Oct-25 01:40 AM

नई दिल्ली , 22 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड (“इंदिरा आईवीएफ”) ने कर्नाटक में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शिवमोग्गा में अपनी नवीनतम फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है। इस क्लिनिक का उद्देश्य क्षेत्र के दंपतियों और व्यक्तियों के लिए फर्टिलिटी सेवाओं को अधिक सुलभ और विश्वसनीय बनाना है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्याम नंदन गुप्ता, ज़ोनल बिज़नेस डायरेक्टर एवं सेंटर हेड – इंदिरा आईवीएफ, जे.पी. नगर, बेंगलुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. तेजस्विनी बी, कार्यकारी निदेशक, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ तथा सेंटर हेड, इंदिरा आईवीएफ, शिवमोग्गा भी शामिल रहीं। लॉन्च के अवसर पर श्री नितिज मुर्दिया, प्रबंध निदेशक, इंदिरा आईवीएफ ने कहा, “हमारा सतत विस्तार इस बात का प्रतीक है कि इंदिरा आईवीएफ देश के विभिन्न हिस्सों में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को सुलभ और विश्वसनीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिवमोग्गा ऐसा स्थान है जो हमें उन परिवारों तक पहुंचने में मदद करेगा जिन्हें अब तक प्रजनन सेवाओं की आसान पहुंच नहीं थी। इस केंद्र के माध्यम से हम एक ऐसा स्थान प्रदान करना चाहते हैं जहां लोग मार्गदर्शन, उपचार और भरोसा पा सकें।” उद्घाटन समारोह में बोलते हुए डॉ. श्याम नंदन गुप्ता ने कहा, “शिवमोग्गा के लिए यह गर्व की बात है कि इंदिरा आईवीएफ की विशेषज्ञता और फर्टिलिटी सेवाएं अब हमारे शहर में उपलब्ध होंगी। यह नई क्लिनिक उन दंपतियों के लिए आशा का प्रतीक बनेगी जो अपना परिवार शुरू करने का सपना देख रहे हैं। यह केंद्र न केवल हमारे समुदाय की प्रमुख स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करेगा बल्कि शिवमोग्गा को चिकित्सा उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में और सशक्त बनाएगा। डॉ. तेजस्विनी बी, कार्यकारी निदेशक, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ, तथा सेंटर हेड, इंदिरा आईवीएफ, शिवमोग्गा ने कहा, “यह केंद्र शिवमोग्गा और आस-पास के क्षेत्रों के दंपतियों के लिए भरोसे और देखभाल का स्थान बनने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। फर्टिलिटी की यात्रा हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत होती है, और हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जो भी हमारे पास आए, उसे पूर्ण देखभाल और स्पष्टता प्राप्त हो। हम हर कदम पर उनके साथ हैं। भारत में 31 मार्च 2025 तक 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इंदिरा आईवीएफ ने अब शिवमोग्गा में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। यह पहल प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने के साथ-साथ जनजागरूकता और सही जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment