
इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- अब ना तुम भाग सकते हो ना बच सकते हो, अब तुम्हारे साथ गेम शुरू
- 05-Oct-24 07:42 AM
- 0
- 0
इंदौर 05 Oct, (Rns) : इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airport) को बम से उड़ाने (Bonb threat) की धमकी मिली है। इस साल यह चौथा मौका है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
पुलिस की दी जानकारी अनुसार, ये धमकी इंदौर एयरपोर्ट के एक स्टाफ को मिली, जो अज्ञात ईमेल आईडी Generalshiva@rediffmail से आया है। इस मेल (Mail) में लिखा है- ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते हो ना बच सतके हो, गेम शुरू हो गया है। इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...