इंदौर की निकिता कुशवाह ने बढ़ाया भारत का मान, मिसेज यूनिवर्स फर्स्ट रनर-अप खिताब किया अपने नाम

  • 15-Oct-24 07:13 AM

इंदौर 15 Oct, (Rns) : इंदौर की बहू, निकिता कुशवाह, (Nikita kushwah) ने मिसेज यूनिवर्स (Mrs. universe) 2024 प्रतियोगिता में (First rinnerup) फर्स्ट रनर-अप का प्रतिष्ठित खिताब (Wins) हासिल कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। उत्तर एशिया का प्रतिनिधित्व करते हुए निकिता की यह उपलब्धि वैश्विक मंच पर भारतीय महिलाओं की असीम प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

Indore’s Nikita Kushwaha won the title of Mrs. Universe first runner-up : पेशे से कार्डियक और रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट, निकिता की यह जीत कड़ी मेहनत, समर्पण और एक अदम्य जीतने की भावना का प्रतीक है। दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2 से 10 अक्टूबर तक आयोजित 47वें मिसेज यूनिवर्स के संस्करण में 100 से अधिक देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निकिता के फाइनल तक पहुंचने ने उनकी बुद्धिमत्ता, समाज सेवा के प्रति समर्पण और उनकी अद्वितीय सुंदरता का परिचय दिया।

इंदौर लौटने पर मीडिया से बातचीत करते हुए निकिता ने कहा, “मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से मिले समर्थन के लिए आभारी हूँ। यह खिताब उन सभी महिलाओं के लिए है जो सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने का साहस रखती हैं। मैं चाहती हूँ कि मेरी यह उपलब्धि और भी महिलाओं को अपने शौक और जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करे।”




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment