इंस्टाग्राम का बलैंड फीचर क्या है? जिससे रील्स देखना और भी पर्सनल व मेजदार होगा

  • 21-Apr-25 08:25 AM

नई दिल्ली ,21 अपै्रल। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आजकल फेसबुक से ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। इंस्टाग्राम में काफी एडवांस फीचर्स भी है। हाल ही में इंस्टा यूजर्स की सुविधा के लिए एक और फीचर लॉन्च किया है। जिसका नाम बलैंड (क्चद्यद्गठ्ठस्र) है। ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो अपने दोस्तों के साथ रील्स देखने और शेयर करने का मजा उठाते है। क्चद्यद्गठ्ठस्र फीचर से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अब और भी पर्सनल और मेजदार हो जाएगा।
आखिर क्या है बलैंड फीचर
आपको बता दें कि बलैंड एक ऐसा फीचर है जिसमें आप और आपका कोई दोस्त एक साथ इंस्टाग्राम रील्स का माजा ले सकते हैं। आप अब किसी के साथ भी बलेंड में जुड़ते हैं तो इंस्टाग्राम आपके और उस दोस्त की पसंद के हिसाब से रील्स सजेस्ट करता है। इसका मतलब दोनों इंटरेस्ट का मिलाजुला कंटेंट एक फीड में दिखाया जाएगा।
कैसे काम करते है ये फीचर
अगर आप किसी दोस्त को क्चद्यद्गठ्ठस्र इनवाइट भेजते हैं। इसके बाद जब वो इनवाइट एक्सेप्ट कर लेता है तो दोनों के लिए एक स्पेशल रील्स फीड बन जाती है। इसमें दोनों की पसंद के हिसाब से वीडियो दिखते हैं। क्चद्यद्गठ्ठस्र फीड को आप चैट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
एक्सपीरियंस और ज्यादा खास और पर्सनल हो जाएग होगा
दोस्तों के साथ क्रद्गद्गद्यह्य शेयर करने और देखने का नया एक्सपीरियंस मिलेगा। क्चद्यद्गठ्ठस्र फीचर से इंस्टाग्राम का एक्सपीरियंस और ज्यादा खास और पर्सनल हो जाएगा। जब आप दोनों को एक जैसे या अजीब रील्स दिखें, तो चैट में बातचीत और हंसी-मजाक का मौका बढ़ेगा।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment