इजरायली सेना के आदेश के बाद उत्तरी गाजा से बड़े पैमाने पर पलायन शुरू, सड़कों पर लगीं फलस्तीनियों की लाइनें
- 14-Oct-23 01:23 AM
- 0
- 0
यरुशलेम ,14 अक्टूबर । इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों से इस क्षेत्र को खाली कर दक्षिणी गाजा की ओर चले जाने का निर्देश दिया था। वहीं, इजरायली सेना द्वारा जारी आदेश के बाद फलस्तीनियों का उत्तरी गाजा छोडऩे का सिलसिला शुरू हो गया है। इजरायली सेना द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए फलस्तीनी शुक्रवार को उत्तरी गाजा से बड़े पैमाने पर पलायन कर गए।
इजरायली सेना के इस आदेश के बाद संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि भीड़भाड़ वाले गाजा की लगभग आधी आबादी को निकालना विनाशकारी होगा। इस दौरान हृ ने इजरायल के अपने इस आदेश को वापस लेने का भी आग्रह किया। उत्तरी गाजा को छोडऩे का आग्रह करते हुए इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा शहर के आसपास हमास के भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। वहीं, हमास ने इजरायली सेना के इस आदेश को नजरअंदाज करने को कहा है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...