
इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने लिया बहुत बड़ा फैसला, गाजा पर कब्जा करने की योजना को दी मंजूरी
- 08-Aug-25 11:28 AM
- 0
- 0
तेल अवीव ,08 अगस्त । इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार तड़के जानकारी दी कि सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि यह निर्णय एक लंबी बैठक के बाद लिया गया, जो गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक चली। इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल गाजा क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण हासिल करने और बाद में इसे हमास विरोधी अरब मित्र देशों को सौंपने की योजना पर काम कर रहा है।
युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो चुका है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और इजरायली हमले लगातार जारी हैं। फिलहाल गाजा के कुछ ही इलाके बचे हैं जहां से लोगों को निकाले जाने के आदेश नहीं दिए गए हैं और जिन्हें इजरायली बफर ज़ोन में तब्दील नहीं किया गया है।
इस बीच इजरायल में गुस्सा उस समय और भड़क गया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बंधक एव्यातर डेविड को अपनी ही कब्र खोदते हुए दिखाया गया। इजरायल ने हमास पर बंधकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि हमास बंधकों को भूखा रख रहा है जबकि उसके आतंकी अच्छे भोजन का उपभोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि गाजा में पहुंच रही मानवीय सहायता को हमास लूट रहा है और उसे बेचकर मुनाफा कमा रहा है।
गौरतलब है कि यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए उस हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें करीब 1,200 नागरिक मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया जो अब भी जारी है और गाजा मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...