इजरायल ने अल अंसार मस्जिद पर की बड़ी एयरस्ट्राइक, सेना का दावा- हमास ने बनाया था कमांड सेंटर

  • 22-Oct-23 12:55 PM

यरुशलम ,22 अक्टूबर। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद के एक भूमिगत परिसर पर हवाई हमला किया। आईडीएफ ने कहा कि इस साइट का इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहाद आंदोलनों के सदस्यों द्वारा किया जाता था। आईडीएफ ने कहा, आईडीएफ और आईएसए (इजऱायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी) ने इस हमले को अंजाम दिया।
आईडीएफ ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में एक भूमिगत आतंकी परिसर पर हवाई हमला किया। मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के गुर्गों के रहते थे और इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए करते थे। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा,  मस्जिद का उपयोग आतंकवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने और उसको अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया जाता था।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment