इजरायल ने हिजबुल्लाह पर बरपाया कहर, 1600 ठिकानों को बनाया निशाना; 500 की मौत-1600 से ज्यादा घायल

  • 24-Sep-24 12:49 PM

बेरूत ,24 सितंबर । इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। इजरायली सेना ने लेबनान में भारी तबाही मचाई है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ सबसे घातक हमला किया।
इस हमले में 90 से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित 490 से अधिक लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। घायलों की संख्या 1600 से ज्यादा है। इस हमले में कई इमारतें क्षितग्रस्त हुई हैं।
इजरायल ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है, वहां से इजरायल पर हमले किए जाते थे या फिर वहां हमले की तैयारी की जाती थी। इस हमले पर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती करने का फैसला किया है।
भले ही इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हवाई हमले कर रही है, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं है। जबकि हिजबुल्ला ने कहा है कि वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। इजरायली सेना ने खासतौर से हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान के आम जनों को सशस्त्र संगठन के ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी है। कहा है कि हिजबुल्ला लड़ाई में नागरिकों को ढाल बनाने के लिए उनके घरों से हमले कर रहा है।
हालांकि, इजरायल की कार्रवाई का जवाब देने के लिए हिज्बुल्लाह ने भी मोर्चा संभाला है और उत्तरी इजरायल में 200 रॉकेट दागे हैं। देर रात जब हिज्बुल्लाह ने अटैक किया तो उत्तरी इजरायल के हाइफा, अफुला, नाजरेथ और अन्य शहरों में रॉकेट सायरन बजने लगे। हिज्बुल्लाह ने रातभर रॉकेटों की बौछार की। हिज्बुल्लाह ने कहा, हमने कई इजरायली सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा, अधिकांश रॉकेटों को हमारे आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया और किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment