
इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले में 10 की मौत, 200 घायल
- 15-Jun-25 12:56 PM
- 0
- 0
तेल अवीव,15 जून। इजरायल और ईरान लगातार दूसरे दिन एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। बीती रात ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं, जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 200 लोग घायल हुए हैं। करीब 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं, इससे पहले इजरायल ने ईरान के तेल और गैस डिपो को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने 150 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है।
ईरान ने बीती रात तेल अवीव, बत याम, रेहोवोत और रमत गान में मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
अभी भी इमारतों के मलबे में तलाशी अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि करीब 20 लोग मलबों में दबे हुए हैं।
इसी के साथ ईरानी हमलों में इजरायल में मृतकों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। 300 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इजरायल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर हमला किया है। हमले के बाद गैस रिफाइनरी में भीषण विस्फोट हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इजरायली सेना ने कहा कि उसका अभियान अभी भी जारी है। सेना ने राजधानी तेहरान समेत 150 ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें ईरान के परमाणु ठिकाने, रणनीतिक स्थल और मिसाइल लॉन्चर शामिल हैं। आज सुबह ईरान के पूर्वी हिस्से पर हमले हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए पहली बार नई और आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। इसका नाम हज कासिम है, जिसे कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के नाम पर रखा गया है।
बताया जा रहा है कि ये सॉलिड फ्यूल गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1,200 किलोमीटर है। यह हाइपरसोनिक स्पीड यानी लगभग 14,800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है।
यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि पिछले दिन ईरान के साथ समन्वय में उन्होंने तेल अवीव क्षेत्र में संवेदनशील इजरायली दुश्मन ठिकानों को निशाना बनाकर 2 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
हालांकि, इजरायली सेना ने कहा कि उन्हें मिसाइल दागे जाने की जानकारी नहीं है। वहीं, इराक में अमेरिका के ऐन अल-असद एयर बेस पर ड्रोन हमले की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने 3 ड्रोन को मार गिराया है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...