
इन्दिरा आईवीएफ का दिल्ली में विस्तार, उत्तम नगर सेंटर का शुभारंभ
- 28-Sep-25 12:27 PM
- 0
- 0
नई दिल्ली , 28 सितंबर (आरएनएस)। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड (“इन्दिरा आईवीएफ”) ने देश की राजधानी दिल्ली में अपनी उपस्थिति को अधिक सुदृढ़ करते हुए उत्तम नगर में एक नए फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन है। यह क्लिनिक जी-1/160, थर्ड फ्लोर, ब्लॉक-जी 1, विशाल मेगा मार्ट के पास, मेट्रो पिलर संख्या 675, उत्तम नगर, नई दिल्ली में स्थित है। क्लिनिक का उद्देश्य इस एरिया के लोगों और दंपतियों तक रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर बेहतर तरीके से सुलभ करवाना है।
इस उद्घाटन समारोह में दिल्ली के विधायक पवन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन्दिरा आईवीएफ, पटेल नगर, दिल्ली के सेंटर हेड डॉ. अरविंद वैद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ ही इन्दिरा आईवीएफ के एमडी नितिज मुर्डिया और उत्तम नगर सेंटर हेड डॉ. कनिका जैन भी समारोह में उपस्थित रहे। समारोह में बोलते हुए विधायक पवन शर्मा ने कहा कि उत्तम नगर में फर्टिलिटी सेवाओं की उपलब्धता उन लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी जिन्हें अब तक इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इस क्लिनिक के माध्यम से इस क्षेत्र के अधिक लोग विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे और आवश्यक केयर प्राप्त कर सकेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...