इन्दिरा आईवीएफ ने थानिसांद्रा बेंगलुरु में नए फर्टिलिटी क्लिनिक का किया शुभारंभ

  • 23-Jun-25 01:42 AM

बेंगलुरु , 22 जून (आरएनएस)।  इन्दिरा आईवीएफ ने बेंगलुरु के थानिसांद्रा में अपने नए फर्टिलिटी क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया है। यह सेंटर सेकेण्ड फ्लोर, मोनार्क सेरेनिटी, थानिसांद्रा मेन रोड, आर के हेगडे नगर, रेलवे मेन लेआउट, श्री बालाजी कृपा लेआउट, बुक फेक्टरी बस स्टॉप, बेंगलुरू में स्थित है। इस सेंटर के माध्यम से इन्दिरा आईवीएफ का उद्देश्य इस क्षेत्र में रिप्रोडक्टिव केयर को अधिक सुलभ बनाना है, जिससे दंपतियों और व्यक्तियों को समय पर डायग्नोसिस और एविडेंस बेस्ड उपचार प्रदान किया जा सके।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गाइनकोलॉजिस्ट, आईवीएफ स्पेशलिस्ट एंड सेंटर हेड, इन्दिरा आईवीएफ जे.पी. नगर एंड साउथ जोनल बिजनेस डायरेक्टर, इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड डॉ. श्याम गुप्ता साथ ही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड सेंटर हेड, इन्दिरा आईवीएफ थानिसांद्रा डॉ. शुभम बिधूड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. श्याम गुप्ता ने कहा कि थानिसांद्रा की बढ़ती जनसंख्या और बदलती स्वास्थ्य आवश्यकताएं इसे फर्टिलिटी सर्विसेज के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाती हैं। इस नए क्लिनिक के साथ, हम दम्पतियों के पास उपचार की पहुंच को बेहतर बना रहे हैं और एक उचित, जानकारीपूर्ण तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से रिप्रोडक्टिव केयर की दिशा में कार्य कर रहे हैं। डॉ. शुभम बिधूड़ी ने कहा कि फर्टिलिटी केयर की पहुंच को बेहतर करने की शुरुआत एक ऐसे वातावरण के निर्माण से होती है जहाँ मरीज़ पूरी उपचार यात्रा के दौरान खुद को सहज, हर स्टेज की पूरी जानकारी और सेंटर व स्टाफ द्वारा मदद के लिए तैयार महसूस करे। हमारा नया थानिसांद्रा सेंटर व्यक्तिगत केयर, समस्या के अनुरूप ट्रीटमेंट प्लान और हर स्टेज में मार्गदर्शन करने वाली समर्पित टीम के साथ कार्य करेगा । इन्दिरा आईवीएफ का यह नया सेंटर पूरे भारत में मौजूद 150 से अधिक क्लिनिक नेटवर्क का हिस्सा बन गया है और यह कदम रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर सेवाओं को और अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। क्लिनिकल विशेषज्ञता और "पेशेंट-फर्स्ट" अप्रोच के साथ, यह सेंटर सहयोग, उचित व पूर्ण जानकारी और व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment