
इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड का उत्तराखंड में विस्तार, रुड़की में फर्टिलिटी क्लिनिक का शुभारंभ
- 05-Oct-25 12:23 PM
- 0
- 0
रुड़की , 05 अक्टूबर (आरएनएस)। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड (“इन्दिरा आईवीएफ”) ने रुड़की में एक नये फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे उत्तराखंड में इसकी उपस्थिति और मजबूत हुई है। यह क्लिनिक फर्स्ट फ्लोर, मोहल्ला नेहरू नगर, आईडीबीआई बैंक के पास और तनिष्क शोरूम के सामने, शेखपुरी, रुड़की, हरिद्वार में शुरू किया गया है। क्लिनिक का उद्देश्य इस एरिया के लोगों और दंपतियों तक रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर बेहतर तरीके से सुलभ करवाना है। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक, (रुड़की) प्रदीप बत्रा रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संजय कंसल ( चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट - रुड़की ) एवं ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ डॉ. रीमा सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया और डॉ भूमिका सिंह, इंदिरा IVF , रुड़की सेंटर हेड एंड कन्स्लटेंट गायेनेकोलॉजिस्ट मौजूद रहीं। उद्घाटन के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की के लिए यह गौरव की बात है कि इन्दिरा आईवीएफ की विशेषज्ञ और फर्टिलिटी केयर सेवाएं हमारे शहर में शुरू हुई हैं। यह नया क्लिनिक उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है जो परिवार शुरू करने का सपना पूरा करने के लिए विष्वसनीय व अपने आसपास रिप्रोडक्टिव सेवाओं की तलाश कर रहे हैं। यह सेंटर न केवल हमारे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि रुड़की को मेडिकल एक्सीलेंस के केंद्र के रूप में भी सशक्त बनाएगा।
मार्च 31, 2025 तक भारत में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया रूड़की सेंटर रिप्रोडक्टिव केयर तक पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह विस्तार विभिन्न प्रकार की आबादी की जरूरतों को पूरा करने, समय पर जानकारी देने और फर्टिलिटी हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...