इराक में पीकेके के साथ संघर्ष में तुर्की के 6 सैनिकों की मौत

  • 24-Dec-23 01:23 AM

अंकारा  ,24 दिसंबर । उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के लड़ाकों के साथ हुए संघर्ष में तुर्की के छह सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक सैनिक घायल हो गया। तुर्की रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीकेके सदस्यों ने उत्तरी इराक में तुर्की के एक सैन्य अड्डे में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसके बाद झड़पें शुरू हुईं।
इसमें कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र में संघर्ष जारी है और तुर्की की वायु सेना पीकेके के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है। तुर्की की सेना प्राय: उत्तरी इराक में पीकेके के ठिकानों पर जमीनी अभियान चलाती है या हवाई हमला और तोपखाने से बमबारी करती है, विशेष रूप से कांदिल पर्वत पर, जो पीकेके का मुख्य आधार है। तुर्की सरकार ने पीकेके के खिलाफ लडऩे के लिए अप्रैल 2022 में उत्तरी इराक में ऑपरेशन क्लॉ-लॉक शुरू किया था।पीकेके को तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है जो तीन दशकों से ज्यादा समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment