इस तरह से आपके सिर में भी होता है दर्द तो है ये क्लस्टर हेडेक के लक्षण, जानिए क्या है
- 19-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
क्या सिर दर्द होना नॉर्मल है, अक्सर आप हर दूसरे इंसान से सुनेंगे कि सिर दर्द हो रहा है, कभी-कभी ज्यादा सोने से भी सिर में दर्द होने लगता है, ज्यादा लेट तक सोने से भी सिर दर्द होने लगता है. हालांकि सिर दर्द भी कई तरह के होते हैं. सिर दर्द के भी कई टाइप होते हैं, आपने माइग्रेन तो सुना होगा क्या आपने क्लस्टर हेडेक के बारे में सुना है, क्लस्टर हेडेक सिर दर्द माइग्रेन से बिल्कुल अलग होता है. लेकिन कुछ लोग इसे भी माइग्रेन ही समझ लेते हैं. ऐसे चलिए जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है.एक काफी रेयर कंडिशन हैक्लस्टर हेडेक को हिस्टामिन भी कहा जाता है और इसका दर्द दिन भर में कई बार हो सकता है. एक्सपर्ट की माने तो क्लस्टर हेडेक एक दुर्लभ स्थिति है और बहुत कम लोगों को ये होता है. इसमें सिर दर्द का पैटर्न होता है. क्लस्टर हेडेक में दर्द सिर के एक तरफ से एक आंख में या उसके आसपास होता है. ये सिर दर्द कई हफ्तों से लेकर कई महीने तक चलते हैं, फिर दर्द कुछ समय के लिए बंद हो जाता है. लेकिन यह कई महीनों या सालों तक रह सकता है. यही वजह है कि इसे क्लस्टर हेडेक कहा जाता है.क्लस्टर हेडक एक रेयर टाइम पर होता है. लेकिन इसमें जो सिर दर्द होता है वो माइग्रेन की तुलना में बहुत तेज होता है. इस तरह का सिर दर्द पुरषों में ज्यादा आम माना जाता है. यह 30 से 40 साल की उम्र में देखने को मिलता है. क्लस्टर हेडेक में होने वाला दर्द इतना तेज हो जाता है कि मरीज का रिएक्शन काफी दर्दनाक होता है. ये दर्द से 30 से 40 साल की उम्र में देखने को मिलता है. इसके क्लस्टर दर्द के कुछ लक्षण है.दर्द के लक्षण* माथे, ललाट, कनपटी के आसपास या आंख के ऊपर दर्द होना.* माथे और चेहरे से पसीना निकलना* भरी हुई नाक या बंद नाक भी इसके लक्षण है.* आंखों में दर्द हो रहा है उससे आंख से पानी निकलना.* आंखों का लाल होना* पलकों में सूजन* आंख की पुतली में दर्द* जी मिचलाना या उल्टी आना
Related Articles
Comments
- No Comments...