ईपीएफओ दे रहा मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस बिना एक पैसा खर्च किए मिल सकता है 7 लाख रुपये तक का कवर

  • 11-Oct-25 08:14 AM

नई दिल्ली ,11 अक्टूबर । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को सिर्फ पेंशन और सेविंग की सुविधा ही नहीं, बल्कि मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस का सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है। यह सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत दी जाती है, जिसमें नौकरीपेशा व्यक्ति को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए बीमा कवर मिलता है।
कर्मचारी को नहीं देना पड़ता कोई पैसा
इस स्कीम में कर्मचारी को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता। पूरा खर्च एम्प्लॉयर (नियोक्ता) उठाता है। बीमा राशि की गणना कर्मचारी की बेसिक सैलरी के आधार पर होती है। इस योजना के तहत बीमा कवर कम से कम 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये तक दिया जाता है।
क्या है श्वष्ठरुढ्ढ योजना?
ईडीएलआई योजना की शुरुआत 1976 में की गई थी। यह श्वक्कस्नह्र की तीन प्रमुख योजनाओं (श्वक्कस्न, श्वक्कस् और श्वष्ठरुढ्ढ) में से एक है। इस योजना के तहत यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को एकमुश्त बीमा राशि दी जाती है।
श्वष्ठरुढ्ढ योजना के प्रमुख फायदे
15,000 प्रति माह या उससे कम सैलरी वाले सभी कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं।
बीमा राशि की गणना कर्मचारी की पिछले 12 महीनों की औसत सैलरी के 35 गुना के हिसाब से की जाती है।
क्लेम राशि 2.5 लाख रुपये से कम नहीं और 7 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती।
योजना के तहत 1.5 लाख रुपये का बोनस भी जोड़ा गया है।
बीमा प्रीमियम पूरी तरह से नियोक्ता द्वारा जमा किया जाता है।
कैसे करें श्वष्ठरुढ्ढ क्लेम?
नॉमिनी को फॉर्म 5 ढ्ढस्न भरना होता है। इसे कंपनी द्वारा सत्यापित कराना जरूरी है (कंपनी बंद होने की स्थिति में किसी गजटेड ऑफिसर से कराएं)। फॉर्म को संबंधित श्वक्कस्नह्र ऑफिस में जमा करें। दावा स्वीकृत होने के बाद 30 दिनों के भीतर राशि नॉमिनी के खाते में 
(नई दिल्ली)चांदी की कीमत अगले साल तक 60 डॉलर प्रति औंस पहुंचने की उम्मीद
नई दिल्ली ,11 अक्टूबर । चांदी की कीमत अगले एक साल में 60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो मौजूदा स्तर से 20 प्रतिशत अधिक है।
एमके वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, कीमतों में यह उछाल आपूर्ति-मांग के बीच 20 प्रतिशत का अंतर और बढ़ती औद्योगिक मांग के कारण आएगा।
कंपनी ने अनुमान लगाया है कि अमेरिका में अपेक्षित ब्याज दरों में कटौती से डॉलर में कुछ गिरावट आ सकती है, जिससे सोने की कीमतों में वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने अब तक अन्य परिसंपत्तियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, 8 अक्टूबर तक 61.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि भारतीय शेयरों (निफ्टी 500 टीआरआई) में 4.2 प्रतिशत और बॉन्ड (क्रिसिल शॉर्ट टर्म बॉन्ड इंडेक्स) में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के उत्पाद प्रमुख आशीष रानावाडे ने कहा कि संस्थागत और केंद्रीय बैंकों द्वारा डॉलर की तुलना में सोने को दी जा रही बढ़ती प्राथमिकता कीमती धातुओं की मजबूती का एक प्रमुख कारण है।
रानावाडे ने कहा, मांग-आपूर्ति की गतिशीलता चांदी की कीमतों में तेजी लाने के लिए अनुकूल है और यह तकनीकी रूप से ऑल-टाइम हाई के ब्रेकआउट क्षेत्र के करीब है।
ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार मौजूदा ग्रोथ की तुलना में महंगे बने हुए हैं, जहां निफ्टी 100 का पीई रेश्यो 21.8 गुना, निफ्टी मिडकैप 150 का पीई रेश्यो 33.6 गुना, निफ्टी स्मॉलकैप 250 का पीई रेश्यो 30.43 गुना और निफ्टी माइक्रोकैप 250 का पीई रेश्यो 28.88 गुना है।
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख डॉ. जोसेफ थॉमस ने कहा, संरचनात्मक रूप से, भारत के वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में एक अलग पहचान बनाने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में आईपीओ ने भारत को सूचकांकों से कहीं अधिक व्यापक बाजार बना दिया है। भारतीय निवेशकों के लिए स्टॉक-विशिष्ट अवसर अभी भी मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि पीएमएस, एआईएफ और एक्टिव फंड मैनेजर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
00

(नई दिल्ली)एसयूवी का असली किंग : मारुति-टाटा को पछाड़ 25 साल पुरानी ये गाड़ी बनी नंबर 1, नए अवतार में लॉन्च
नई दिल्ली ,11 अक्टूबर । भारतीय एसयूवी बाजार में एक ऐसा नाम है जिसने बिना किसी शोर-शराबे के मारुति, हुंडई और टाटा जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। यह कार महिंद्रा की भरोसेमंद बोलेरो है, जिसने 17 लाख यूनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्ङ्क बन गई है। अपनी मजबूती और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर 25 सालों से बाजार पर राज कर रही बोलेरो को अब कंपनी ने 2025 मॉडल में नए अवतार में पेश किया है।
'सरपंच की गाड़ीÓ का 25 सालों का सफर
अगस्त 2000 में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो ने भारतीय ग्राहकों, खासकर ग्रामीण इलाकों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसे अक्सर 'सरपंच की गाड़ीÓ के नाम से भी जाना जाता है, जो इसकी मजबूती और भरोसे का प्रतीक है। पिछले 25 वर्षों में इसमें कई अपडेट किए गए और 2021 में प्रीमियम 'बोलेरो नियोÓ को भी बाजार में उतारा गया। अब कंपनी ने 2025 मॉडल बोलेरो और बोलेरो नियो को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। नई बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये और बोलेरो नियो की 8.49 लाख रुपये रखी गई है।
नई बोलेरो 2025 में क्या है खास?
नए मॉडल में एक नया फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन बंपर और एक नया 'स्टील्थ ब्लैकÓ कलर ऑप्शन दिया गया है। टॉप वेरिएंट में अब फॉग लैंप, डायमंड-कट अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और स्क्च ञ्ज4श्चद्ग-ष्ट चार्जिंग पोर्ट्स जैसे आधुनिक फीचर मिलते हैं। आरामदायक सफर के लिए सीटों को बेहतर बनाया गया है और नए 'राइडफ्लो सस्पेंशनÓ सिस्टम से स्टेबिलिटी बढ़ाई गई है। इसमें वही भरोसेमंद 1.5-लीटर द्व॥ड्ड2द्म75 डीजल इंजन है, जो 75 ड्ढद्धश्च की पावर और 210 हृद्व का टॉर्क देता है।
बोलेरो नियो 2025 के नए फीचर्स
बोलेरो नियो को भी अपडेट किया गया है, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के डार्क ग्रे अलॉय व्हील और 'जींस ब्लूÓ जैसे डुअल-टोन पेंट शामिल हैं। इसके कैबिन में 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, रियर कैमरा और ञ्ज4श्चद्ग-ष्ट चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। नियो में 1.5-लीटर का द्व॥ड्ड2द्म100 डीजल इंजन है, जो 100 ड्ढद्धश्च की दमदार पावर और 260 हृद्व का टॉर्क पैदा करता है।
सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही मॉडलों में डुअल एयरबैग्स, ्रक्चस् के साथ श्वक्चष्ठ, रियर पार्किंग सेंसर और ढ्ढस्ह्रस्नढ्ढङ्ग चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
00

(नई दिल्ली)ईपीएफओ दे रहा मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस बिना एक पैसा खर्च किए मिल सकता है 7 लाख रुपये तक का कवर
नई दिल्ली ,11 अक्टूबर । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को सिर्फ पेंशन और सेविंग की सुविधा ही नहीं, बल्कि मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस का सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है। यह सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत दी जाती है, जिसमें नौकरीपेशा व्यक्ति को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए बीमा कवर मिलता है।
कर्मचारी को नहीं देना पड़ता कोई पैसा
इस स्कीम में कर्मचारी को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता। पूरा खर्च एम्प्लॉयर (नियोक्ता) उठाता है। बीमा राशि की गणना कर्मचारी की बेसिक सैलरी के आधार पर होती है। इस योजना के तहत बीमा कवर कम से कम 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये तक दिया जाता है।
क्या है श्वष्ठरुढ्ढ योजना?
ईडीएलआई योजना की शुरुआत 1976 में की गई थी। यह श्वक्कस्नह्र की तीन प्रमुख योजनाओं (श्वक्कस्न, श्वक्कस् और श्वष्ठरुढ्ढ) में से एक है। इस योजना के तहत यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को एकमुश्त बीमा राशि दी जाती है।
श्वष्ठरुढ्ढ योजना के प्रमुख फायदे
15,000 प्रति माह या उससे कम सैलरी वाले सभी कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं।
बीमा राशि की गणना कर्मचारी की पिछले 12 महीनों की औसत सैलरी के 35 गुना के हिसाब से की जाती है।
क्लेम राशि 2.5 लाख रुपये से कम नहीं और 7 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती।
योजना के तहत 1.5 लाख रुपये का बोनस भी जोड़ा गया है।
बीमा प्रीमियम पूरी तरह से नियोक्ता द्वारा जमा किया जाता है।
कैसे करें श्वष्ठरुढ्ढ क्लेम?
नॉमिनी को फॉर्म 5 ढ्ढस्न भरना होता है। इसे कंपनी द्वारा सत्यापित कराना जरूरी है (कंपनी बंद होने की स्थिति में किसी गजटेड ऑफिसर से कराएं)। फॉर्म को संबंधित श्वक्कस्नह्र ऑफिस में जमा करें। दावा स्वीकृत होने के बाद 30 दिनों के भीतर राशि नॉमिनी के खाते में भेज दी जाती है।
00
भेज दी जाती है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment