
ईरान-अमेरिका अटैक पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-शांति-स्थिरता की बहाली जरूरी
- 22-Jun-25 12:48 PM
- 0
- 0
नईदिल्ली ,22 जून (आरएनएस)। अमेरिका की ओर से रविवार तड़के ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पेजेशकियन से तनाव को कम करने और बातचीत के जरिए इसका समाधान निकालने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक्स पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीज की जानकारी दी है। आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या वार्ता हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में बिगड़ी स्थिति पर भी गहरी चिंता व्यक्त जताई है। हमने तत्काल तनाव कम करने, वार्ता और कूटनीति के माध्यम से आगे बढऩे तथा क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए अपना आह्वान दोहराया। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
अमेरिका ने ईरान और इजरायल संघर्ष में कूदते हुए ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया। इन ठिकानों में नतांज, फोर्दो और इस्फहान शामिल है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमलों से तीनों परमाणु सुविधाओं बर्बाद हो गई हैं। अब ईरान को शांति कायम करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। इधर, ईरान ने हमले में मामूली नुकसान की बात कही है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...