
ईरान और इजरायल के बीच हुआ युद्ध विराम, डोनाल्ड ट्रंप बोले-उल्लंघन मत करना
- 24-Jun-25 01:00 AM
- 0
- 0
तेहरान-तेल अवीव,24 जून। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो चुकी है। इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। ट्रंप ने ट्रुथ पर दोनों देशों के युद्ध विराम की घोषणा कर लिखा, युद्ध विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें। वहीं, ईरान ने युद्ध विराम लागू होने से ठीक पहले इजरायल पर एक के बाद एक 15 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। ट्रंप ने जैसे ही युद्ध विराम की बात कही, ईरान ने इजरायल पर 6 बार हमले किए।
ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, तेहरान-इजरायल के बीच संघर्ष विराम सुबह 7:30 बजे लागू हुआ, उससे कुछ मिनट पहले ईरान ने इजरायल के भीतर मिसाइल हमलों का अंतिम दौर शुरू किया। इजरायल द्वारा ईरान की 6 मिसाइलों की पुष्टि करने बाद तेहरान ने कहा कि अब युद्ध विराम का समय शुरू हो गया है। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने इजराइल को अंतिम क्षण तक दंडित करने के लिए अपने सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह ईरान की ओर से 6 बार में 10 से 15 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है, जिसमें से अधिकांश को रोक दिया गया। एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक अपार्टमेंट पर गिरी, जिससे अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और हमले में 4 लोगों की मौत हो गई। मलबे से बाद में एक महिला का शव निकाला गया है। हमले में 6 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने सभी शहरों में सायरन बजा दिए हैं।
एक तरफ युद्ध विराम से पहले ईरान इजरायल पर लगातार मिसाइल हमले कर रहा था, वहीं दूसरी ओर ट्रंप युद्ध रोकने का श्रेय ले रहे थे। उन्होंने हमलों के दौरान ट्रुथ पर लिखा, हम अपने महान बी-2 पायलटों और उस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों की प्रतिभा और साहस के बिना आज का सौदा नहीं कर पाते। निश्चित और बहुत विडंबनापूर्ण तरीके से, देर शाम को उस बेहतरीन हमले ने सभी को एक साथ ला दिया, और सौदा हो गया!!!
युद्ध विराम लागू होने के अंतिम समय में ईरान के घातक मिसाइल हमलों के बाद इजरायल का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इससे जवाबी हमले की आशंका है। हालांकि, एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि ट्रंप द्वारा घोषित युद्ध विराम लागू रहेगा, बशर्ते दोनों पक्ष इसका पालन करें। अनाम अधिकारी ने कहा कि अगर सभी पक्ष पालन करते हैं, तो युद्ध विराम जारी रहेगा। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...