ईरान के मिसाइल अटैक के बाद नेतन्याहू की कार्रवाई, यूएन महासचिव पर लिया बड़ा एक्शन

  • 02-Oct-24 12:54 PM

यरुशलम ,02 अक्टूबर । ईरान ने बीती रात इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए हैं, जिसके बाद इजरायल ने बड़ा एक्शन लिया है। इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इजरायल सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई ईरान द्वारा मिसाइल हमलों की निंदा न करने के कारण की गई है।
उधर, इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन कतर की निर्धारित यात्रा पर रवाना हो गए हैं। ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी, लेकिन इजरायल ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इजरायल ने स्पष्ट किया है कि वह ईरान के इस हमले का करारा जवाब देगा।
इससे पहले, अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी थी कि ईरान कुछ ही घंटों में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति में और तनाव बढ़ सकता है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment