ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी मारे गए

  • 17-Jun-25 12:55 PM

0-इजरायली रक्षा बलों का दावा
तेल अवीव,17 जून। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को दावा किया है कि तेहरान में उनके हवाई हमलों में ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत हो गई है।
आईडीएफ ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उसने बताया कि पांच दिनों में दूसरी बार आईडीएफ ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अली शादमानी को वायुसेना हमले में मार गिराया है।
हालांकि, अभी तक ईरान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अली शादमानी ईरानी शासन के शीर्ष सैन्य कमांडर थे। वे ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और ईरानी के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे। उनकी मौत के साथ ईरान ने अब तक 10 से अधिक बड़े कमांडर खोए हैं।
इजरायल के हमले में अब तक ईरान के कम से कम 12 बड़े कमांडर और 9 प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं।
इनमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी, सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी खुफिया संगठन प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और अन्य शामिल हैं।
इनके अलावा प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी समेत 9 परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment