
ईरान पर इजरायली हमलों के बाद अमेरिका की सफाई
- 13-Jun-25 12:45 PM
- 0
- 0
0-कहा- एकतरफा कार्रवाई में अमेरिका शामिल नहीं
वाशिंगटन,13 जून। ईरान के परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को इजरायली बलों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद अमेरिका ने अपनी सफाई दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर अपना बयान साझा कर बताया है कि यह इजरायल की एकतरफा कार्रवाई है और इसमें अमेरिका शामिल नहीं है।
उन्होंने ईरान को चेतावनी दी है कि इजरायल की कार्रवाई का बदला अमेरिका से न लिया जाए और उनके सैनिकों या कर्मचारियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
व्हाइट हाउस से जारी बयान में रुबियो ने कहा, आज रात, इजरायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की। हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं और हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है। इजरायल ने हमें बताया कि यह कार्रवाई उनकी आत्मरक्षा के लिए जरूरी थी। राष्ट्रपति और प्रशासन ने सेना की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। मैं स्पष्ट कर दूं, ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।
इजरायली बलों ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं।
उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए।
ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को कड़ी सजा देने की बात कही है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...