ईरान पर हमलों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू बोले-इजरायल का पहला हमला सफल रहा

  • 13-Jun-25 01:00 AM

यरुशलेम,13 जून। ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु स्थलों को निशाना बनाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ईरान पर इजरायल का आश्चर्यजनक हमला बहुत सफल रहा। हमने वरिष्ठ कमांड पर हमला किया, हमने वरिष्ठ वैज्ञानिकों पर हमला किया जो परमाणु हथियारों के विकास को बढ़ावा दे रहे थे, हमने परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया।
वीडियो संदेश में नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज समेत कई मंत्री उपस्थित थे।
नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में इजरायल के नागरिकों से भी समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा, हमने बहुत ही सफल शुरुआत की है, और परमेश्वर की मदद से हम कई महान उपलब्धियां हासिल करने जा रहे हैं, लेकिन मैं जानता हूं, और आप भी जानते हैं, कि कोई भी युद्ध आसान नहीं होता। इजरायलियों को शायद अब तक की तुलना में कहीं अधिक लंबे समय तक आश्रय स्थलों में रहना पड़ेगा।
इससे पहले भी उन्होंने एक संदेश जारी किया था।
नेतन्याहू ने इससे 3 घंटे पहले इजरायल के हमलों के बाद राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने 7 मिनट तक अपनी बात रखी थी।
उस संदेश में नेतन्याहू ने कहा था, कुछ ही समय पहले, इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया, जो इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान है। यह अभियान उतने दिन जारी रहेगा, जितने दिनों तक इस खतरे को दूर करने में समय लगेगा।
इजरायली बलों ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं।
उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए। ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को कड़ी सजा देने की बात कही है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment