
ईशान-विशाल की दोस्ती को दर्शाता फिल्म होमबाउंड का पहला पोस्टर, करण जौहर ने शेयर की खास जानकारी
- 17-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
करण जौहर ने कई फिल्मों का निर्देशन कर बॉलीवुड में सफलता हासिल की है। वहीं अब वह दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं फिल्म होमबाउंड। करण ने हाल ही में फिल्म होमबाउंड का पहला पोस्टर शेयर किया और साथ ही इसकी स्टार कास्ट से भी रुबरु कराया। इस पोस्टर के साथ करण ने फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।करण ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म होमबाउंड का एक खास पोस्टर शेयर किया, जिसमें ईशान खट्टर के ऊपर विशाल जेठवा खुशी से छोटो बच्चे की तरह चढ़ें हुए हैं और दोनों के हाव-भाव से लग रहा है कि दोनों किसी खेल से जीत की खुशी को चिल्लाते हुए जाहिर कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत किया जाएगा। करण ने इंस्टाग्राम में पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, कुछ बंधन हमें आगे ले जाते हैं। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत होमबाउंड का पहला पोस्टर पेश है। 21 मई 2025 को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।करण जौहर ने जैसे ही फिल्म होमबाउंड का पोस्टर शेयर किया। वैसे ही कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। दीया मिर्जा ने करण की इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी बरसाए हैं। वहीं, निर्देशक जोया अख्तर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा लवली। एक्टर संजय बिश्नोई ने काले दिल वाला इमोजी बनाया और फिल्म निर्देशक ओनिर ने फायर इमोजी बरसाए हैं। वहीं, श्रीधर दूबे ने लाल दिल वाले इमोजी बरसाए हैं। करण के इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया है। करण के पोस्ट पर यूजर ने दी भी कई मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा, कृपया जान्हवी कपूर को ऐसा बनाने की कोशिश करना बंद करें, एक और यूजर ने लिखा, इसमें आप मुझे कास्ट करना तो भूल ही गए, अब नहीं चलेगी, एक और यूजर ने लिखा, सुपर फ्लॉप, एक और यूजर ने लिखा, आपके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई।इस फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। होमबाउंड उन कुछ भारतीय फिल्मों में से एक है, जिसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है। होमबाउंड एक छोटे से भारतीय गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उनके रिश्ते में ख_ास आने लगती है और उनका रिश्ता टूटने लगता है। इस फिल्म में ईशान, विशाल और जाह्नवी के अलावा शालिनी वत्स, तुषार फुल्के और पंकज दुबे भी नजर आएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...