(कोलकाता)भाजपा कर्मी अभिजीत सरकार हत्याकांड में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
0-10 महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम भी शामिल
उत्तरकाशी (उत्तराखंड),20 जून (आरएनएस)। जनपद के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर्र बस्ती में एक भीषण हादसा हो गया. इसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
शुक्रवार रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक ढह गई. जिसमें सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए. मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष) पुत्र अली अहमद, उसकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की बेटी सलमा के रूप में हुई है.
इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है. प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. वहीं गुलाम हुसैन कच्चा मकान बनाकर रह रहा था, जो हादसे का शिकार हो गया.
००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies