उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हाईवे पर दरकी पहाड़ी, बीच सड़क पर फंसे लोग
- 22-Dec-24 07:22 AM
- 0
- 0
देहरादून 22 Dec, (Rns)- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक एक पहाड़ी दरक गई। जिसके बाद नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण लोग सड़क पर ही फंस गए।
सड़क बंद रहने से यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद हो गया। रोंगती नाले के समीप पहाड़ी बिना बारिश के ही भरभराकर गिर गई। गनीमत रही तब कोई वहां मार्ग से नहीं गुजर रहा था। सड़क बंद हो जाने से दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। इधर डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा है कि मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है। बताया कि बंद हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी सहित अन्य मशीनें लगाईं हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा गिरा। जिस कारण अब सड़क खोलने में काफी समय लग सकता है। बीआरओ के अधिकारी मौके पर सड़क खोलने में जुटे हुए हैं। जानकारी के बाद एसडीएम मंजीत सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सड़क यातायात के लिए खोलने के आदेश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...