
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 11 लापता
- 26-Jun-25 07:48 AM
- 0
- 0
रुद्रप्रयाग,26 जून (आरएनएस)। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर में हुआ है। हादसे के बाद 11 यात्री लापता बताए जा रहे हैं। यहां का पानी का बहाव भी काफी तेज है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय मिनी ट्रैवलर बस में 18 यात्रियों के सवार होने की सूचना मिली है, जो राजस्थान से तीर्थ यात्रा पर यहां आए थे। अचानक से बस के अनियंत्रित होने पर वह लुढ़कने लगी तो 6 से 7 लोग बस से बाहर गिर गए, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी घायल हैं। बचाव कार्य में जुटे कर्मचारी नदी में बहे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड में इस समय काफी बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ों पर हादसों की सूचनाएं आ रही हैं। एक दिन पहले ही हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र में 7 यात्री सवार एक कार सिंचाई नहर में गिर गई थी, जिसमें 4 की मौत हुई थी।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...