उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर में बम ब्लास्ट, 15 लोगों की गई जान, कई घायल
- 03-Feb-25 12:41 PM
- 0
- 0
मनबीज , 3 फरवरी। सीरिया की सत्ता से बशर अल असद को बेदखल किए जाने के बाद भी देश में आए दिन बम धमाके हो रहे हैं. इस बीच उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर में बम धमाके की खबर सामने आई है. बताया जा रहा कि मनबीज शहर के बाहरी इलाके में एक भीषण बम धमाका हुआ है. जिसमें 15 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ब्लास्ट कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास हुआ है. इस धमाके को एक कार के द्वारा अंजाम दिया गया. इस धमाके के बारे में स्थानीय नागरिक सुरक्षा और युद्ध निगरानी संस्था ने जानकारी दी है.
बता दें कि सीरिया एक दशक से ज्यादा समय से गृह युद्ध की मार झेल रहा है. जिसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. गृह युद्ध के चलते ही इस साल के शुरू में बशर अल असद को देश छोड़कर परिवार समेत भागना पड़ा. पूरा देश आतंकवाद की मार झेल रहा है. हालांकि सीरिया में अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कम हुआ है, बावजूद इसके देश में आतंकी गतिविधियां पूरी तरह से थमी नहीं है. इसी की वजह है कि सीरिया में अब भी आए दिन बम धमाके होते रहते हैं. जिन्हें आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जाता है.
बताया जा रहा है कि इस बम धमाके को उस वक्त अंजाम दिया गया जब उत्तरी सीरिया में एक वाहन कृषि श्रमिकों को लेकर जा रहा था. तभी एक वाहन के पास एक कार में धमाका हो गया. जिसमें 14 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई. सीरिया सिविल डिफेंस के अनुसार,घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. हालांकि अभी तक किसी भी सशस्त्र समूह की ओर से इस हमले को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया.
बता दें कि बीते साल नवंबर में ही सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा के महजा कस्बे में एक ब्लास्ट हुआ था. सड़क किनारे हुए इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी. यही नहीं दारा से पहले उत्तरी सीरियाई शहर के अजाज प्रांत में भी विस्फोट हुआ था. उस हमले में कम से कम आठ लोगों की जान गई थी. जबकि 20 लोग घायल हुए थे.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...