
उदयपुर में फ्रांस की युवती से दुष्कर्म, पार्टी के बाद कमरे में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
- 24-Jun-25 09:10 AM
- 0
- 0
उदयपुर,24 जून (आरएनएस)। राजस्थान के उदयपुर में एक विदेशी युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला बडग़ांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की. इसके बाद आरोपी टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि बडग़ांव थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी. टाइगर हिल्स स्थित एक रेस्टोरेंट पर पार्टी हो रही थी, जिसमें कुछ फ्रेंच लोग भी शामिल थे. इनमें फ्रेंच महिलाएं भी थीं. एसपी ने बताया कि फ्रेंच महिलाओं के साथ उनके साथी भी थे, जो इवेंट के लिए काम करते हैं. मंगलवार देर रात्रि तक सभी ने खाना खाया और ड्रिंक भी की. इसके बाद युवती सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति के साथ गई.
महिला का आरोप है कि सिद्धार्थ ने उसे अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्त की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल महिला का मेडिकल करवाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीडि़त महिला के रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी और महिला कब से एक दूसरे के संपर्क में थे, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...