
उफनते नाले में बह जाने से महिला व उसके बच्चे की मौत
- 01-Jul-25 12:59 PM
- 0
- 0
तस्वीर को (धुंधला) बलर करके लें
बलरामपुर 01 Jully (Rns) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मायके से ससुराल लौट रही महिला व उसके बच्चे की उफनते के बीच फंस जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पानी के तेज बहाव में दोनों मां-बेटे बह गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बाहर निकाला। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के साही टोंगरी की है। जानकारी के मुताबिक आमगांव की रहने वाली पहाड़ी कोरवा महिला रजनी कोरवा पति किशुन कोरवा अपने दो साल के बच्चे के साथ सप्ताहभर पहले मायके गई हुई थी। वापस ससुराल आते समय उफनते नाले के बीच में फंसे गई.
पानी के तेज बहाव पर उसका जोर नहीं चला और बेटे के साथ बह गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों का शव नदी से बाहर निकाला. परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शवों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मां-बेटे की असामयिक मौत से मातम पसरा हुआ है.
Related Articles
Comments
- No Comments...