
उसे आने दो! फैन के लिए सिक्योरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा, लगाई फटकार
- 11-Oct-25 08:25 AM
- 0
- 0
मुंबई ,11 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे की अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अभ्यास सत्र का एक वीडियो सोशल द्वद्गस्रद्बड्ड पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक युवा प्रशंसक के लिए सुरक्षाकर्मी पर भड़कते और उसे फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। रोहित के इस व्यवहार ने एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
घटना उस वक्त की है जब रोहित शर्मा पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर के साथ करीब दो घंटे तक अभ्यास कर रहे थे। उन्हें ट्रेनिंग करते देखने के लिए प्रशंसकों की काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान एक बच्चा सुरक्षा घेरा तोड़कर अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए भागा, जिसे एक सुरक्षाकर्मी ने सख्ती से रोक लिया। यह देखकर रोहित ने तुरंत अपना अभ्यास रोका और सुरक्षाकर्मी को डांटते हुए कहा कि बच्चे को उनके पास आने दिया जाए। इसके बाद उन्होंने उस युवा प्रशंसक से मुलाकात की और उसे निराश नहीं लौटाया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी और रोहित एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। 38 वर्षीय रोहित टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और अब केवल वनडे प्रारूप पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
रोहित ने अपना आखिरी मुकाबला इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लगातार दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए थे। उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच, उन्हें और विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...