
ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद रचा इतिहास
- 25-Jul-25 09:09 AM
- 0
- 0
0-धोनी को पीछे छोड़कर हासिल किया नंबर 1 का ताज
नई दिल्ली,25 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनके इस साहस और जज्बे को देखते हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने भी अपने फैंस का दिल रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ऋषभ पंत को पहले दिन क्रिस वोक्स की बॉल पैर पर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मिनी एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद बीसीसीआई ने सूचना जारी कर कहा कि पंत चौथे टेस्ट में सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.
इसके बाद पंत दूसरे दिन भारत का छठा विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए और पहले दिन के स्कोर 37 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पंत ने बेहद ही शानदार पारी खेली और 75 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अर्धशतक के साथ ही पंत ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली.
इस अर्धशतकीय पारी के बाद ऋषभ पंत सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के और भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
ऋषभ पंत ने सेना देशों में बतौर विदेशी विकेटकीपर टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बना डाले हैं. पंत के नाम 14 बार 50 से ज्यादा स्कोर दर्ज हैं. दूसरे स्थान पर धोनी 13 बार 50 से ज्यादा स्कोर के साथ मौजूद हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जॉन राइट्स 12 50+ स्कोर के साथ मौजूद है. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: एडम गिलक्रिस्ट (11) और दिनेश रामदीन (10) बने हुए हैं.
पंत ने एक और रिकॉर्ड बनाकर फारुख इंजीनियर और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया, जो संयुक्त रूप से इस सूची में शीर्ष पर थे. पंत एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इंजीनियर और धोनी के नाम अब तक एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. पंत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अपना पांचवां अर्धशतक बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इंग्लैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी एलेक स्टीवर्ट के नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में 465 रन बनाए थे. आज पंत ने उस मिसाल को तोड़ दिया और इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. भारतीय उपकप्तान ने मौजूदा श्रृंखला में अब तक 479 रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित 2,716 रन के साथ डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. पंत ओल्ड ट्रैफर्ड में 40 रन बनाकर रोहित को पीछे छोड़कर डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 38वें डब्ल्यूटीसी मैच में 2,731 कर लिए हैं. रोहित ने वहां 40 मैच खेले.
इस मैच की बात करें तो पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 114.1 ओवर में 358 रन बनाए हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (54) रनों की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली 113 बॉल में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 84 रनों की पारी खेली. तो वहीं बेन डकेट ने 100 बॉल में 13 चौकों के साथ 94 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए दिन के खेल का अंत तक ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...