
ऋ तिक रोशन और होम्बाले फिल्म्स की नई साझेदारी, पैन-इंडिया प्रोजेक्ट का ऐलान
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋ तिक रोशन ने ऑफिशियली तौर पर होम्बेल फिल्म्स के साथ एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, जो कि काफी एक्साइटिंग है. स्टूडियो ने फिल्म को धैर्य, भव्यता और गौरव से भरी कहानी बताया है, जो शक्तिशाली भावनाओं और क्रिएटीव कहानी होने का वादा करता है.मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, वे उन्हें ग्रीक गॉड कहते हैं, उन्होंने दिलों पर राज किया है, सीमाओं को तोड़ा है और हम देखते हैं कि वह वास्तव में क्या हैं. हम सालों की मेहनत से बने इस कोलेबोरेशन के लिए होम्बले परिवार में ऋतिक रोशन का स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. धैर्य, भव्यता और गौरव की एक कहानी सामने आने वाली है, द बिंग बैंग की शुरुआत.ऋतिक ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना एक्साइटमेंट दिखाया है. उन्होंने कहा, होम्बले पिछले कुछ सालों से बेहतरीन कहानियां पेश कर रहा है. मैं उनके साथ कोलेब करने और अपने फैंस को खास सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए एक्साइटेड हूं. हम बड़े सपने देख रहे हैं और इस विजन को रियल बनाने के लिए तैयार हैं.होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा, इस कोलेबोरेशन से बहुत खुश हूं, होम्बले फिल्म्स में, हमारा उद्देश्य ऐसी कहानियां बताना है जो इंस्पायर करती हैं. ऋतिक रोशन के साथ काम करना उस विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे है, एक ऐसी फिल्म बनाना जो अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दे. होमबेल फिल्म्स ने केजीएफ चैप्टर 1 और 2, सलार: पार्ट 1 - सीजफायर और कांतारा जैसी बड़ी पैन इंडिया हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने के लिए जानी जाती हैं.ऋतिक अपकमिंग फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें कबीर (ऋतिक रोशन) और नटराज (जूनियर एनटीआर) एक बिल्ली और चूहे के पीछा में उलझे हुए हैं. यह फिल्म जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू है. जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किए गए टीजर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, हाई-स्टेक फाइट सीन और एक एंटरटेनिंग कहानी को दिखाया गया है, जो दो लीड एक्टर के बीच एपिक फेस ऑफ के लिए मंच तैयार करता है.
Related Articles
Comments
- No Comments...