ऋ तिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के रनटाइम का हुआ खुलासा, फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन

  • 07-Aug-25 12:00 AM

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित एनटीआर-ऋ तिक रोशन की वॉर 2 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है। वॉर 2 ने सेंसर की औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एक्शन से भरपूर फि़ल्म का फि़ल्म प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।फि़ल्म के प्रचार ने पहले ही फि़ल्म प्रेमियों में काफ़ी दिलचस्पी पैदा कर दी है। इस बीच, ख़बरें आ रही हैं कि वॉर 2 ने सेंसर की औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं। सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फि़ल्म को यू/ए प्रमाणपत्र दे दिया है। फि़ल्म की अंतिम अवधि 3 घंटे 5 मिनट है।वॉर 2 में ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है और एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है। वे नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपये है। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली और अबू धाबी में भव्य तरीके से की गई है और यह बहुचर्चित वाईआरएफ स्पाई वर्स का हिस्सा है।इसका साउंडट्रैक प्रीतम ने तैयार किया है और फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने तैयार किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment