(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से उनका नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। ऋ षभ के जन्मदिन के अवसर पर यह तोहफा प्रशंसकों को मिला है, जिसके बाद फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस बार ऋ षभ का पहले से कहीं ज्यादा खूंखार अवतार देखने को मिलेगा।फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्ब्ले फिल्म्स ने पोस्टर साझा कर लिखा, जहां किंवदंतियां जन्म लेती हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है। कांतारा- लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली एक शानदार फिल्म का प्रीक्वल। इस किंवदंती के पीछे की अग्रणी शक्ति ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल 2 अक्टूबर, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगा। ऋषभ को देख तो लग रहा है कि वह एक बार फिर सिनेमाघरों में जोरदार दहाड़ लगाने वाले हैं।साल 2022 में कन्नड़ फिल्म कांतारा रिलीज हुई थी। लोक कथा को आधार बनाकर ग्रामीण परिवेश की इस कहानी ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म को बनाने वाले ऋषभ ही हैं, जिन्होंने मुख्य किरदार भी फिल्म में निभाया और देशभर के दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। ऋषभ के प्रशंसकों का मानना है कि प्रीक्वल भी पिछली फिल्म की तरह ब्लॉकबस्टर होगा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies