एंटोनियो गुटेरेस के बयान पर भड़का इजरायल, यूएन महासचिव से मांगा इस्तीफा
- 25-Oct-23 01:13 AM
- 0
- 0
तेल अवीव ,25 अक्टूबर। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की गूंज संयुक्त राष्ट्र तक सुनाई दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास के हमले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर अब इजरायल भड़क गया है। इजरायल ने एंटोनियो गुटेरेस के बयान को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि इस युद्ध की वजह से वहां स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है और गाजा में युद्ध उग्र होने से पूरे क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला बेवजह नहीं किया है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि यह भी मानना महत्वपूर्ण है कि हमास द्वारा किए गए हमले बिना किसी कारण नहीं हुए। फलस्तीन के लोगों को 56 सालों से घुटन भरे कब्जे का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उनके इस बयान से इजरायल नाराज हो गया है। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ अपनी मुलाकात को रद कर दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर आतंकवाद को बर्दाश्त करने और उचित ठहराने का आरोप लगाया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...