एकडालिया के मंडप में सीएम की आंखें नम हुई तो चक्रबेरिया में किया डांडिया

  • 25-Sep-25 01:24 AM

कोलकाता 25 Sep, (Rns) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दुर्गा पूजा मंडपों का उद्घाटन कर रिकॉर्ड बना लिया है। सीएम ममता बनर्जी लगाता दुर्गा पूजा मंडपों का उद्घाटन कर रही है। आज उन्होंने महानगर कोलकाता के तमाम नामचीन दुर्गा पूजा मंडपों का उद्घाटन किया। सीएम ममता बनर्जी जैसे ही एकडालिया के दुर्गा पूजा मंडप पहुंची उनकी आंखें उनके मंत्री मंडल के वरीय सहयोगी रहें सुब्रत मुखर्जी की याद में नम हो गई। वहीं मुख्यमंत्री ने चक्रबेरिया  सार्वजनिक के पूजा मंडप का भी उद्घाटन किया और यहां मौजूद महिलाओं के साथ संगीत की धून पर डांडिया खेला। मुख्यमंत्री के साथ डांडिया खेलकर महिलाओं का उत्साह काफी बढ़ गया और उन्होंने सीएम के इस व्यवहार की तारीफ की।
मुख्यमंत्री आज जब  एकडालिया के दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर पहुंची तो उनके मंत्री मंडल के वरीय सहयोगी रहें सुब्रत मुखर्जी की तस्वीर को देख कर उनकी आंखें जहां नम हो गई वहीं वह बेहद भावुक हुईं। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह पूजा मुझे सुब्रत दा की याद दिलाती है।" उन्होंने आगे कहा, "वह मुझे सात दिन पहले फ़ोन करके पूछते थे कि वह मुझे कब डेट देंगी, सीएम ने कहा जाने वाला तो चल गया है वह अब किसे  पूजा उद्घाटन की डेट देंगी। सीएम ने कहा कि सुब्रत दा सबसे पहले डेट चाहते थे। आने पर वह यहीं बैठकर पूरे समय बातें करते रहते थे।"
सीएम ममता ने पूजा का उद्घाटन करते हुए, सुब्रत मुखर्जी के साथ बिताए दिनों की यादें ताज़ा की। सीएम ने कहा कि, काली पूजा से ठीक एक दिन पहले उनका निधन हो गया। ममता ने स्पष्ट किया कि सुब्रत मुखर्जी के जाने से जो रिक्तता हुई है वह अभी तक नहीं भरी गई है।
सीएम ने कहा "मुझे बहुत दुख हो रहा है। तस्वीर देखते ही मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं," उन्होंने कहा। "सुब्रत जैसा व्यक्ति जब चला जाता है, तो कभी वापस नहीं आता। असामयिक मृत्यु, सुब्रत दा को ऐसे नहीं जाना चाहिए था।" पूजा के दिनों में, एकडालिया का मंच मुख्यमंत्री के लिए बेहद निजी हो जाता है। सिर्फ़ राजनीति ही नहीं, बल्कि रिश्ते, यादें और एक गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव—कुल मिलाकर, इस पूजा के दौरान सुब्रत आज भी उनके मन में जीवित हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment