
एकता कपूर ने नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ, अनूठी कहानियों को एक नए अंदाज में परोसेंगी निर्माता
- 08-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
एकता कपूर उन भारतीय निर्माताओं में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ टीवी, बल्कि फिल्मों और ओटीटी तक पर खूब नाम कमाया है। 19 साल की उम्र में अपना पहला धारावाहिक हम पांच बनाने वाली और एमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता एकता ने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपना बड़ा योगदान दिया है।अब एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानियों को रचनात्मक ढंग से पेश करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है।बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और नेटफ्लिक्स कहानियों को अलग-अलग जॉनर में रचनात्मक तरीके से पेश करेंगे।एकता ने कहा, बालाजी टेलीफिल्म्स में कहानी सुनाना हमेशा से ही हमारे हर काम के केंद्र में रहा है, चाहे वो सिनेमा हो, टेलीविजन हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हो। नेटफ्लिक्स के साथ आना हमारे लिए बड़ा मौका है।एकता के मुताबिक, इस साझेदारी के जरिए वह ऐसा क्रिएटिव कंटेंट पेश करेंगी, जो मनोरंजन करेगा, प्रेरित करेगा और हर जगह से लोगों को जोड़ेगा।इस सहयोग के बारे में नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेट टीम की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा, एकता मनोरंजन की दुनिया में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय से भारत में देखे जाने वाले और पसंद किए जाने वाले शो को एक अलग पहचान दिलाई। नेटफ्लिक्स के जरिए उन्होंने अलग-अलग उम्र के दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब इस सहयोग से अनूठी कहानियों को शानदार तरीकों से पेश किया जाएगा, जो एक रचनात्मक सफर की शुरुआत होगी।एकता ने नेटफ्लिक्स के लिए इससे पहले कई फिल्में बनाई हैं। इसकी शुरुआत फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे से हुई थी, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं।इसके बाद साल 2021 में एकता नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा अभिनीत पगलैट लेकर आईं।साल 2023 में एकता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी कटहल और करीना कपूर की फिल्म जाने जान भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थीं।एकता ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया, लेकिन अपने काम से कई कलाकारों को स्टार बना दिया।इन दिनों जहां वह अपनी चर्चित टीवी सीरीज नागिन के सातवें भाग नागिन 7 में व्यस्त हैं, वहीं उनकी कई फिल्में कतार में हैं।एक ओर वह मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म वृषभ से बतौर निर्माता जुड़ी हैं तो दूसरी ओर अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला लेकर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...