
एक्शन, कॉमेडी, रोमांस के साथ रेट्रो का ट्रेलर आउट, 80 के दशक के लुक में छाए सूर्या, दुश्मन से दो-दो हाथ करते दिखे अभिनेता
- 20-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ सुपरस्टार सूर्या-पूजा हेगड़े की आगामी तमिल रोमांटिक एक्शन फिल्म रेट्रो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया है, जो काफी दमदार है. ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्साह बढ़ा दी है.रेट्रो सूर्या और फिल्म मेकर कार्तिक सुब्बाराज के बीच पहला कोलैबोरेशन है. इस प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट पिछले साल मार्च में किया गया था, जिसका वर्किंग टाइटल सूर्या 44 था, साथ ही टैगलाइन थी लव, लाफ्टर, वॉर. लेकिन दिसंबर 2024 में मेकर्स ने फिल्म का फाइनल टाइटल का खुलासा किया है और नाम दिया रेट्रो.फिल्म के अनाउंसमेंट के एक साल बाद मेकर्स ने रेट्रो का धांसू ट्रेलर जारी किया है. इसे तीन भाषाओं, तमिल, तेलुगु और हिंदी में जारी किया गया है. फिल्म मेकर कार्तिक सुब्बाराज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर तीनों भाषाओं में फिल्म का ट्रेलर जारी किया है.ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं कि एक आदमी हिरण बिरयानी के बारे में बात करता है, फिर उसके बाद कई किरदारों के बीच इंटरकट होता है. इस बीच सभी एक्टर को बहुत ही अनोखे तरीके से दिखाया गया है. वहीं, दूसरी ओर, सूर्या को अपनी पत्नी से अपने हिंसक तरीकों को छोडऩे का वादा करते हुए देखा जाता है. ट्रेलर को कई पार्ट में दिखाया गया, जिसमें सस्पेंस छुपा हुआ है. इसमें रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का मिक्चर देखा जा सकता है.रेट्रो में सूर्या ने पारीवेल कन्नन का किरदार निभाया है, जबकि पूजा हेगड़े रुक्मिणी पारीवेल की भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनके रिश्ते की झलक दिखाई गई है, जिसमें हल्के-फुल्के रोमांटिक पलों के साथ-साथ कॉमेडी और जबरदस्त एक्शन सीन भी दिखाए गए हैं. बेबी आवनी रुक्मिणी का बचपन का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में जोजू जॉर्ज, जयराम, करुणाकरण, नासर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. वहीं, श्रेया सरन फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी.चूंकि अब ट्रेलर ऑफिशियल रिलीज हो चुका है, इसलिए लोग इस बात को लेकर उत्सुक है कि रेट्रो बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और दर्शक रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरे इस पावरपैक फिल्म को किस तरह से पसंद करेंगे. फिलहाल यह फिल्म 1 मई को तमिल, तेलुगु और हिंदी में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Related Articles
Comments
- No Comments...