एक्शन-एडवेंचर से भरपूर मिराय का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर दमदार अंदाज में दिखे तेजा सज्जा

  • 29-Aug-25 12:00 AM

हनुमान फेम एक्टर तेजा सज्जा स्टारर फिल्म मिराय का मच अवेटेड ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब फिल्म का दमदार ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है और तेजा सज्जा एक बार फिर आपको हनुमान फिल्म की याद दिलाते नजर आएंगे।3 मिनट 6 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत तेजा के किरदार के एक ट्रेन से गिरने और एक बड़े बाज का सामना करने से होती है। जल्द ही, रितिका का किरदार पहले से ही उत्पात मचा रहे दुष्ट मनोज से पहले मिराय तक पहुंचने के लिए तेजा की मदद लेता है। लोगों की दुर्दशा देखकर, वह बुराई से लडऩे के लिए हथियार ढूंढऩे लगता है, जिसमें भगवान राम का पवित्र दंड भी शामिल है। मनोज से मुकाबला करने से पहले उसे कुछ बुरी ताकतों से लड़ते हुए भी दिखाया गया है। ट्रेलर के आखिर में तेजा को अपनी खोज पूरी करने के लिए स्वयं भगवान राम से दिव्य मार्गदर्शन मिलता है। मिराय 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित मिराई एक एक्शन-एडवेंचर फंतासी फिल्म है। इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री ने बनाया है। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रितिका नायक, जयराम, जगपति बाबू, श्रिया सरन, राजेंद्रनाथ जुत्शी और पवन चोपड़ा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म पवन कल्याण की दे काल हिम ओजी और तेजा सज्जा की फिल्म मिराई में कड़ी टक्कर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों फिल्में आसपास रिलीज होंगी। फिल्म मिराई में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसका संगीत गौरा हरि ने दिया है, जो पहले हनुमान में भी तेजा के साथ काम कर चुके हैं।हनुमान प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित एक भारतीय तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फिल्म है। प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म काल्पनिक गांव अंजनाद्री से है। यह प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है, जिसके बाद अधीरा आएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment