
एक्शन-थ्रिलर फिल्म मार्को का तेलुगु डब संस्करण ओटीटी पर होगा रिलीज
- 17-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हाल ही में उन्नी मुकुंदन अभिनीत फिल्म मार्कोÓ बीते 14 फरवरी को यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर दी गई थी। लेकिन अब इसका केवल तेलुगु संस्करण ही एक अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है।हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का तेलुगु डब वर्जन 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अहा पर स्ट्रीम होगी। अहा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसके ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हुए एक्स पर लिखा कि अहा पर अभी तक की सबसे हिंसक फिल्म तेलुगु डब रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए आप तैयार हो जाइए। 21 फरवरी का आ रही यह फिल्म। फिल्म एक ऐसे गैंगस्टर की कहानी बताती है जो अपने भाई की हत्या के बाद उसका बदला लेने के लिए एक खतरनाक रूप में हत्यारों को मारता है। यह एक हिंसात्मक फिल्म है, इसलिए इस एडल्ट के लिए ही मान्यता दी गई है। इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अलावा ईशान शौलथ, अभिमन्यु एस. थिलकन, युक्ति थरेजा, कबीर दुहान सिंह और सिद्दीकी शामिल हैं। फिल्म का संगीत रवि बसरूर ने दिया है। इसका निर्माण शरीफ मुहम्मद ने किया है।20 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।उन्नी मुकुंदन के मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को भारत की सबसे इंटेंस वायलेंस वाली फिल्म माना गयाहै। इस फिल्म 20 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के 15 दिन बाद ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। यह पहली ए-रेटेड मलयालम फिल्म है, जिसने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...