
एक बूंद भी पानी नहीं छीन सकता दुश्मन,, ऐसा सबक सिखाएंगे जिंदगीभर याद रहेगा, अब पाकिस्तानी पीएम ने दी धमकी
- 13-Aug-25 10:40 AM
- 0
- 0
इस्लामाबाद ,13 अगस्त । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को सिंधु जल संधि को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान शरीफ ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान की तरफ बहने वाले पानी को रोकने की कोशिश की, तो इसका निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। अगर किसी ने पानी रोकने की कोशिश की तो हम ऐसा सबक सिखाएंगे जो वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सिंधु जल संधि एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है और पाकिस्तान अपने जल अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने पानी को पाकिस्तान की लाइफलाइन बताया।
शहबाज शरीफ से पहले, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। सोमवार को एक बयान में उन्होंने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित रखा तो पाकिस्तान के पास जंग के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
भुट्टो ने सिंध प्रांत की सरकार के एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार के कदमों ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है और अब हमें एकजुट होकर इन आक्रामक नीतियों का जवाब देना होगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के लोग छह नदियों को वापस लेने के लिए जंग करने में सक्षम हैं। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी धमकी दी थी कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे दस मिसाइलों से उड़ा देगा।
साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता में सिंधु जल संधि हुई थी। इसके तहत तीन पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) पर भारत का और तीन पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर पाकिस्तान का अधिकार तय किया गया था। हाल के वर्षों में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों के चलते इस संधि की समीक्षा की बात कही है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...