एडवांस बुकिंग में सिंघम अगेन पर भारी पड़ रही भूल भुलैया 3, 10 गुना ज्यादा बिक गए टिकट
- 30-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड की दो बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर एक साथ रिलीज होने जा रही है. सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की कुछ सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कितनी है दोनों फिल्मों की प्रीसेल.दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये सीक्वेंस वाइज होगी और शुरुआत में केवल चुनिंदा पीवीआर-आईएनओएक्स में ही होगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार भूल भुलैया 3 की प्री सेल सिंघम अगेन से एक दिन पहले शुरू हुई थी इसने 29 अक्टूबर को सुबह 3 बजे तक 34289 टिकटें बेच दी हैं, जिससे कुल 88.02 लाख रुपये की कमाई हुई है. इस बीच सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई जिसने कुछ घंटों के अंदर ही 18.46 लाख रुपये की 4901 टिकट बेचे हैं. ये शुरुआती आंकड़े ब्लॉक सीटों और ट्रैक किए गए शो को दर्शाते हैं.स्क्रीन स्पेस की लड़ाई में दोनों फिल्मों के बीच होड़ देखने को मिली और इसके परिणामस्वरूप, प्रीसेल सामान्य से देर से शुरू हुई. सिंघम अगेन को अलग-अलग जगहों पर टोटल शोकेसिंग का 56त्न हिस्सा मिलेगा, जबकि भूल भुलैया 3 को 46त्न हिस्सा मिलेगा, यह एक ऐसा विभाजन है जो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों द्वारा धीरे-धीरे ज्यादा प्रीमियम और इंडिपेंडेंट स्क्रीन खोलने के साथ विकसित हो सकता है.सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है इसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोणस, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार इसमें अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं वहीं विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डीमरी, विजयराज जैसे कलाकार अहम रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...