एथलीट्स के संघर्ष पर आधारित पैन-इंडिया फिल्म अंगीकारम का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज, केजेआर करेंगे एक्टिंग डेब्यू

  • 03-Jun-25 12:00 AM

स्वास्तिक विज़न्स के बैनर तले बन रही पैन-इंडिया फिल्म अंगीकारम का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें एक एथलीट के किरदार में नजर आ रहे हैं केजेआर, जो इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. पोस्टर में वह एथलीट 05 टीशर्ट में बैक साइड पोज देते हुए बेहद दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में कोर्ट और बैटल का माहौल दिखाया गया है, जो फिल्म के थीम की झलक देता है. अंगीकारम का निर्देशन कर रहे हैं जे.पी. तेनपथियन, जो फिल्ममेकर पा रंजीत के असिस्टेंट रह चुके हैं. फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय एथलीट्स की जिंदगी, उनके संघर्ष और स्पोर्ट्स के भीतर की राजनीति को उजागर करती है.निर्माताओं के अनुसार फिल्म की शूटिंग का आखिरी फेज तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. फिल्म को प्रशांत, अजित भास्कर और अरुण मुरुगन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. अंगीकारम एक रियलिस्टिक स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में सामने आ रही है, जो केवल खेल नहीं बल्कि कोर्ट रूम बैटल और सामाजिक सवालों को भी केंद्र में रखती है.फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही फैंस के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अब देखना होगा कि क्या केजेआर का एक्टिंग डेब्यू इस फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीत पाता है या नहीं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment