
एफआईसीसीआई "भारत ड्रोन वार्ता - स्वदेशीकरण की राह" विषय पर सेमिनार करेगा आयोजित
- 08-Oct-24 02:26 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) 9 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे फिक्की, फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में "भारत ड्रोन वार्ता - स्वदेशीकरण की राह" पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। यह सेमिनार भारत में ड्रोन तकनीक और स्वदेशीकरण के बढ़ते प्रयासों पर केंद्रित होगा, जिसमें देश की क्षमताओं को और मज़बूत करने पर चर्चा की जाएगी।इस कार्यक्रम में मेजर जनरल सी.एस. मान, एवीएसएम (AVSM), वीएसएम (VSM), अतिरिक्त महानिदेशक, आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो, भारतीय सेना का विशेष संबोधन होगा। इसके अलावा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय सचिव, भारत सरकार, श्री वुमलुनमंग वुलनम बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे।
मुख्य चर्चा के विषय निम्नलिखित होंगे:
ड्रोन के उपप्रणालियों और घटकों का स्वदेशीकरण, अनुसंधान और विकास (R&D) के लिए सहयोग और समर्थन
* ड्रोन परीक्षण स्थल और अवसंरचना की आवश्यकता। यह कार्यक्रम उद्योग जगत के नेताओं, विशेषज्ञों और हितधारकों को एक मंच पर लाकर, भारतीय ड्रोन उद्योग के भविष्य पर विचार-विमर्श और सहयोग का अवसर देगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...