एमएस धोनी ने खास अंदाज में मनाया 44वां बर्थडे, दोस्तों संग की जमकर मस्ती, वीडियो हुआ वायरल

  • 07-Jul-25 09:13 AM

रांची,07 जुलाई। इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो केक कट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी के फैंस उनका ये वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं.
धोनी ने सोमवार (7 जुलाई) को अपने गृहनगर रांची में अपना 44वां जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों और परिचित लोगों के साथ मनाया. इस दौरान धोनी के केक काटने की रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी ब्लैक कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट पहने हुए नजर आए रहे हैं.
धोनी अपने दोस्तों के साथ केक कटते हुए और उन्हें खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इन निजी पलों को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है.
झारखंड से अपना सफर शुरू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी जो अपनी पावर-हिटिंग और बेहतरीन फिनिशिंग के लिए जाने जाते थे, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने भारत के लिए 2004 में वनडे फॉर्मेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद 2005 में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और 2006 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू टीम इंडिया के लिए किया.
धोनी को साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिलाया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने नंबर 1 के स्थान पर भी कब्जा किया था.
धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत से 6 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 4876 रन बनाए. उन्होंने 350 वनडे मैच में 50.58 की औसत से 10 शतक और 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए हैं. धोनी के नाम 98 टी20 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 1617 टी20 रन दर्ज हुए.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment