एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
- 03-Dec-23 07:34 AM
- 0
- 0
0-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी-20
बेंगलुरु,03 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी।यह मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 3-1 से आगे चल रही है।भारत पहले ही सीरीज में विजयी बढ़त के साथ घर में लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बना चुका है।आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला टी-20 मुकाबला 25 दिसंबर, 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।इस मैदान पर 8 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 2 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 5 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (202/6, खिलाफ इंग्लैंड, 2017) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (117, खिलाफ भारत, 2017) ने बनाया था।
चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान काफी छोटा है जिससे यहां काफी रन बनते हैं। विकेट पर टिकने के बाद यहां बल्लेबाजी आसान होती है और बड़े स्कोर बनते हैं।मैदान पर हल्की घास छोड़ी गई है। स्पिन गेंदबाजों पिच से मदद मिलेगी और वही निर्णायक भी साबित हो सकते हैं।यहां ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा रहता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन का है और दूसरी पारी का 123 रन का है।
बेंगलुरु में रविवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है। रविवार को दिन का तामपान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद है।
इस मैदान पर सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। उन्होंने 2 मैच में 139.00 की औसत से 139 रन बनाए हैं।भारत से विराट कोहली ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 29.00 की औसत और 126.18 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं।कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (110) और सुरेश रैना (103) ने यहां 100+ रन बनाए हैं।
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है।चहल ने यहां 3 मैचों में 12.00 की औसत और 9.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके हैं।ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैदान पर एडम जैम्पा सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 2 मैचों में 15.33 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...