
एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान टकराए दो विमान, भीषण आग के बाद मची अफरा-तफरी
- 12-Aug-25 11:48 AM
- 0
- 0
वाशिंगटन ,12 अगस्त। अमेरिका के मोंटाना में स्थित कैलिस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान एक छोटा विमान रनवे पर पहले से खड़े एक अन्य विमान से टकरा गया, जिसके बाद दोनों विमानों में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुई। चार लोगों को लेकर एक सिंगल-इंजन वाला छोटा विमान (सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप) कैलिस्प?? सिटी एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह रनवे पर खड़े एक दूसरे विमान से जा टकराया। टक्कर होते ही विमानों ने आग पकड़ ली।
चश्मदीदों ने बताया कि एक विमान लैंड करते हुए रनवे के आखिर में दूसरे विमान से टकरा गया। लैंड करने वाले विमान में तुरंत आग लग गई, लेकिन उसमें सवार पायलट और तीन यात्री समय रहते खुद बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका हवाई अड्डे पर ही इलाज किया गया। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसने हादसे की जोरदार आवाज सुनी और देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से भर गया।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही अमेरिका के उत्तरी एरिजोना में एक और विमान हादसा हुआ था। वहां एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में विमान में आग लगने से चार मेडिकल कर्मियों की मौत हो गई थी। यह विमान न्यू मैक्सिको की सीएसआई एविएशन कंपनी का था और एक मरीज को लेने के लिए अस्पताल जा रहा था।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...