एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में पंगा, यात्री ने की कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश

  • 22-Sep-25 02:09 AM

बेंगलुरु ,22  सितंबर (आरएनएस)। बेंगलुरू से वाराणसी आज रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में अजीबोगरीब घटना घटित हुई। फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उक्त यात्री को दरवाजे का सही पासकोड भी पता था लेकिन कैप्टन ने हाईजैक के डर से दरवाजा नहीं खोला। यह पूरी घटना तब हुई, जब विमान उड़ान भर चुका था।
इस मामले में उक्त यात्री और उसके साथ सफऱ कर रहे 8 यात्रियों को हिरासत में लेकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि फ्लाइट में किसी भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ था। एक यात्री टॉयलेट (लैवेटरी) की खोज करता हुआ कॉकपिट के एंट्री एरिया में घुस गया। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुरक्षा मानक लगातार अपनी जगह पर हैं और इनका उल्लंघन नहीं हुआ।
बताया जाता है कि केबिन क्रू ने उक्त व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ के लोग आ गए। अंदर जाने की कोशिश करने लगे। एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए सीट पर बैठाया।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment