एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा
- 30-Oct-24 02:35 AM
- 0
- 0
मुंबई ,30 अक्टूबर । एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। कंपनी का मुनाफा जुलाई-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,329 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,188 करोड़ रुपये था।
कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 6,926 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,758 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़त की वजह होम और प्रोजेक्ट सेगमेंट में लोन वितरण बढऩा है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से उम्मीद जताई गई है कि फेस्टिव सीजन के कारण आने वाली तिमाही में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग और ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा।
कंपनी का आउटस्टैंडिंग लोन पोर्टफोलियो 6 प्रतिशत बढ़कर 2,94,588 करोड़ रुपये का हो गया है। व्यक्तिगत होम लोन का पोर्टफोलियो भी 7 प्रतिशत बढ़कर 2,50,879 करोड़ रुपये हो गया है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक 16,476 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 14,665 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज से आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 1,974 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,107 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही में कंपनी का मर्जिन घटकर 2.71 प्रतिशत था, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.04 प्रतिशत था।
वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी ने 29,391 करोड़ रुपये के लोन का वितरण किया है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 25,521 करोड़ रुपये पर था। इसमें सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सोमवार को 3.39 प्रतिशत बढ़कर 618.45 प्रतिशत पर बंद हुआ।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...