एलेक्सा पर -1जासूसी का आरोप,अमेजन पर चलेगा मुकदमा, करोड़ों यूजर्स की निजी बातें सुनने का है मामला

  • 08-Jul-25 08:25 AM

नई दिल्ली ,08 जुलाई । गूगल और फेसबुक के बाद अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी यूजर्स की प्राइवेसी से खिलवाड़ के मामले में कानूनी मुश्किलों में घिर गई है। कंपनी के लोकप्रिय वॉइस असिस्टेंट 'अलेक्साÓ (्रद्यद्ग&ड्ड) पर करोड़ों यूजर्स की निजी बातें और बातचीत रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है। इस मामले में एक अमेरिकी फेडरल जज ने अमेजन के खिलाफ क्लास-एक्शन मुकदमे को हरी झंडी दे दी है।
यह फैसला सोमवार, 7 जुलाई को अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज रॉबर्ट लैसनिक ने सुनाया। उन्होंने कहा कि अमेजन के खिलाफ देशव्यापी मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त कानूनी आधार मौजूद हैं ताकि यूजर्स को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई और प्राइवेसी के कथित उल्लंघन को रोका जा सके। यह मुकदमा उन लाखों यूजर्स के हितों का प्रतिनिधित्व करता है, जो एक या एक से अधिक अलेक्सा डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।
2021 में दायर इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि अमेजन ने जानबूझकर अलेक्सा को इस तरह डिजाइन किया है कि वह करोड़ों-अरबों निजी बातों को इंटरसेप्ट कर सके और इन वॉइस रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल अपने व्यावसायिक लाभ के लिए कर सके। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि यह वॉशिंगटन के कंज्यूमर प्रोटेक्शन नियमों का सीधा उल्लंघन है।
अमेजन ने 2014 में अपना वॉइस असिस्टेंट अलेक्सा लॉन्च किया था, जो '॥द्ब ्रद्यद्ग&ड्डÓ जैसे कमांड पर काम करता है। हालांकि, कोर्ट ने पाया कि यह बिना कमांड के भी निजी बातों को सुन सकता है।
इस मामले में अमेजन ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, कंपनी पहले कई बार इन आरोपों से इनकार कर चुकी है। अमेजन का दावा रहा है कि अलेक्सा को यूजर्स की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें गलती से एक्टिवेट होने से बचने के लिए सुरक्षा उपाय भी मौजूद हैं। लेकिन कोर्ट के इस नए आदेश के बाद अब कंपनी को इन आरोपों का सामना मुकदमे के तौर पर करना होगा।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment