
एल2 एम्पुरान कलेक्शन डे 3: भारत में 50 करोड़ के करीब पहुंची मोहनलाल की फिल्म, अब सिकंदर से मिलेगी कड़ी टक्कर
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
मोहनलाल की एल2 एम्पुरान ने 27 मार्च को दुनियाभर में सिनेमाघरों में दस्तक दी और 2 दिन में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा कर दिया. मोहनलाल और पृथ्वीराज स्टारर एल2 एम्पुरान ने एडवांस बुकिंग में तो जमकर कमाई की ही वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. तीसरे दिन घरेलू कलेक्शन में फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब है. दूसरी ओर आज 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर एम्पुरान को टक्कर देने उतर रही है.मोहनलाल स्टारर ने दुनियाभर में 67.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की वहीं दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. घरेलू कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म ने 21 करोड़ के साथ ओपनिंग की और दूसरे दिन 11.5 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 13.50 करोड़ हुआ और इसके साथ ही तीन दिनों का फिल्म का टोटल कलेक्शन 46 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी.एल2 एम्पुरान वर्ल्डवाइड और घरेलू स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है लेकिन आज 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इसके चलते एल2 एम्पुरान को कड़ी टक्कर मिल सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर पाती है. एक और एल2 एम्पुरान को लेकर साउथ में बड़ा क्रेज है हालांकि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म की कमाई अच्छी हुई है. वहीं दुनियाभर में दो दिनों में 100 करोड़ पार करना कोई छोटी बात नहीं है. वहीं सलमान खान की सिकंदर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है तो सिनेमाघरों में साउथ वर्सेज बॉलीवुड का आज से संग्राम शुरू होने जा रहा है.एल2 एम्पुरान साल 2016 में रिलीज हुई लुसिफर की सीक्वल है जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है वहीं मोहनलाल और पृथ्वीराज ने इसमें लीड रोल निभाया है. फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...